राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल....यह नाम पिछले वर्ष मीडिया में खूब उछला था मीडिया ने भी बहुत अपमान किया था। इनकी यह तस्वीर मन को बहुत सुकून दे रही है..!!
आपको प्रकरण याद होगा कि बरेली विधायक #पप्पू_भरतौल और उनकी बेटी साक्षी मिश्रा का।
विधायक जी की बेटी ने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर अजितेश नाम के लड़के से शादी कर लिया था।
इस प्रकरण के बाद विधायक जी को मटके में एक अधमरी बेटी मिली जिसे किसी ने मरने के लिए फेंक दिया था। विधायक जी ने उस बिटिया का इलाज करवाया और विधिक रूप से उसे अपनी बिटिया माना और नाम दिया #सीता..!!
ये वही सीता बिटिया है,देखिए कितने सुकून से विधायक जी की गोदी में आराम फरमा रही है।
यह इतनी सुखद और सकारात्मक तस्वीर है जिसको बार बार देखने का मन कर रहा है..!!
एक असीम आनंद और सुकून मिल रहा है इस तस्वीर को देखकर..!!
प्रिन्टमीडिया और सोशल मीडिया के दलालों को और पप्पू भरतौल को बुरा भला कहने वालों को ये चित्र ध्यान से देखना चाहिये।
बहुत कोशिश करने के बाद भी इस तस्वीर की व्याख्या करने में असमर्थ हूँ कि इस तस्वीर में कितनी भावना,प्यार ,दुलार,विश्वास, सकारात्मकता और कोमलता है ..!!
बस यही कह सकता हूँ कि सुखद है।