Social Media

Tuesday, November 16, 2021

मीडिया ऐसी खबरे कयू नही दिखाता

पता नहीं क्यों ऐसी खबरें मीडिया में नहीं आती 

इंडिगो के एक विमान में आसमान में 12 A सीट पर बैठे एक यात्री को बहुत तेजी से तबीयत खराब हो गई उसे दिल का दौरा भी पड़ा और उसे कुछ अन्य समस्याएं भी एक साथ हो गई

 उस वक्त विमान में सिर्फ एक डॉक्टर यात्रा कर रहे थे और वह डॉक्टर थे केंद्रीय मंत्री डॉक्टर भागवत कराड

 केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्री होने का घमंड छोड़ कर एक डॉक्टर की तरह लगभग आधे घंटे तक उस मरीज के लिए मेहनत किया विमान में कुछ इमरजेंसी दवाएं और इंजेक्शन थी  उन्हें दिया गया मरीज की स्थिति काफी का हद तक काबू में आ गई 

 प्लेन उतरने पर मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और सिर्फ 1 दिन बाद मरीज हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया 

आज वह मरीज और उसका पूरा परिवार केंद्रीय मंत्री डॉ भागवत कराड  का शुक्रिया अदा कर रहा है यदि डॉक्टर साहब प्लेन में नहीं होते तब उस मरीज की जान नहीं बच सकती थी