प्रेम हो तो माँ एमिली शेंकल जैसा उन्होंने नेताजी बोस से प्रेम किया उनकी जीवनसंगिनी बनीं किन्तु नेताजी बोस के लक्ष्य के बीच कभी रुकावट नहीं बनीं अपितु वह नेताजी बोस की प्रेरणा बनीं नेताजी बोस की यादों के सहारे अपना पूरा जीवन जीने वाली महान नारी एमिली शेंकल जी को भारत में कभी वह सम्मान नहीं मिला जिसकी वह स्वाभाविक अधिकारिणी थीं
देश को नेहरू और एडविना की अय्याशी के विषय में तो पता है किंतु नेताजी बोस और माँ एमिली शेंकल की अमर प्रेम कहानी के विषय में कुछ ज्ञात नहीं ।
युवाओं के लिए आज प्रेम का अभिप्राय केवल दैहिक आकर्षण से है काश की देश का युवा प्रेरणा लेता नेताजी बोस से देश का युवा प्रेरणा लेता माँ एमिली शेंकल से ।
No comments:
Post a Comment