Social Media

Thursday, March 11, 2021

कांदिवली स्टेशन का नाश्ता

कांदीवली स्टेशन (मुंबई) के बाहर, सुबह का नाश्ता बेचते ये दम्पति आपको दिख जाएँगे।अंकुश और अश्विनी ये खुद के लिए नहीं करते और इनको पैसे की कोई कमी भी नहीं है। आप विश्वास नहीं करेंगे, सुबह 4 बजे से 9:30 तक नाश्ता बेचने वाले ये दम्पति MBA पढ़े हैं और इनके पास अच्छी नौकरी भी है।हर दिन सुबह यह लोग अपनी 55 वर्षीय मेड/कुक/बाई द्वारा बने सामानों को बेचते हैं और सारी कमाई उन्हें सौंपते हैं ताकि वो अपने बीमार पति का इलाज करा सके और मेड के बच्चों की पढ़ाई, बिना किसी से मदद माँगे ढंग से हो सके। कांदीवली स्टेशन के बाहर , सरोवर resturant के पास इनके ठेले पर इडली, पाव, बन मशका, पोहा इत्यादि सुबह का नाश्ता सस्ते दामों पर मिलता है। और, इस दुकान पर सुकून और सेवा की मुस्कान भी मुफ़्त मिलेगी। ऐसे हीं लोग एहसास दिलाते हैं कि इंसानियत आज भी superhit है। सलाम इनको। 🙏

No comments:

Post a Comment